कंपनियां

पहाड़ों में ठहरना होगा और आसान, OYO ने किया 300 नए होटलों का ऐलान

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण कंपनी यह कदम उठाने जा रही है

Published by
भाषा   
Last Updated- June 12, 2023 | 3:44 PM IST

आतिथ्य और यात्रा (हॉस्पिटैलिटी ऐंड ट्रैवेल) प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने इस साल अगस्त तक अपने पोर्टफोलियो में पहाड़ी क्षेत्रों (हिल स्टेशन) में 300 नए होटल जोड़ने की योजना बनाई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण कंपनी यह कदम उठाने जा रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि उत्तर भारत में मनाली, मसूरी, नैनीताल, श्रीनगर, शिमला, डलहौजी, हरिद्वार में नए होटल जोड़े जाएंगे। दक्षिण में कंपनी ऊटी, मन्नार और कोडइकनाल में नए होटल जोड़ेगी।

इसके अलावा पूर्वी भारत में गंगटोक, दार्जिलिंग और शिलॉन्ग और पश्चिम में लोनावाला और महाबलेश्वर में नए होटल जोड़े जाएंगे।

Also read: CoWIN Data Leak! कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों का पर्सनल डेटा लीक, टेलीग्राम पर उपलब्ध

OYO के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में हिल स्टेशनों पर होटलों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है और यह सिलसिला अगले तीन महीने तक जारी रहेगा। प्रवक्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण हिल स्टेशनों पर विस्तार के जरिये कंपनी पर्यटकों को व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। इसके अलावा कंपनी का इरादा घरेलू पर्यटन क्षेत्र की वृद्धि में भी योगदान देने का है।

First Published : June 12, 2023 | 3:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)