पिछले साल अपनी आधी राजमार्ग परियोजनाओं के लिए किसी कंपनियों द्वारा रुचि न दिखा पाने की वजह से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 23,805 करोड़ रुपये की 19 राजमार्ग परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के लिए अगले माह फिर से बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके जरिये कंपनियों का चयन बिल्कुल नए तरीके से किया जाएगा।
पहले की परियोजना 2248 किलोमीटर राजमार्ग बनाने की थी, जिसकी बोली प्रक्रिया योजना आयोग द्वारा शुरू की गई थी। इसमें जिन कंपनियों ने तकनीकी बोली के चरण को पार कर लिया है, वे वित्तीय बोली के लिए योग्य मानी जाएंगी। इनको बनाओ-चलाओ-लौटाओ (बीओटी) मॉडल के तहत फिर से बनाया जा रहा है ताकि कंपनियों का जोखिम कम किया जा सके।
