रूस की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी उपभोक्ता सेवा कंपनी सिस्तेमा की भारत के दूरसंचार, रियल एस्टेट और बैंकिंग क्षेत्र में दिलचस्पी किसी से छिपी नहीं है।
कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रिहायश, दफ्तरों और अन्य कामों के लिए जमीन और इमारतों की बढ़ती मांग को देखकर गुड़गांव पर निशाना साध लिया है। सिस्तेमा वहां सभी तरह के इस्तेमाल वाले परिसर तैयार करने के लिए रियल एस्टेट परियोजना शुरू करेगी।
सिस्तेमा ने इसके लिए श्याम ग्रुप के साथ साझेदारी की है। श्याम ग्रुप कंपनी की दूरसंचार परियोजनाओं में भी साझेदार है। दोनों कंपनियां मिलकर गुड़गांव के बीचोबीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 एकड़ भूमि विकसित करेगी। परियोजना में तकरीबन 800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
सिस्तेमा ने इसके अलावा मुंबई में भी एक रियल एस्टेट परियोजना के लिए जमीन की तलाश कर ली है।गुड़गांव परियोजना भारतीय रियल एस्टेट बाजार में सिस्तेमा का पहला निवेश है। देश में यह बाजार पहले से ही बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सिस्तेमा तेजी से तरक्की करते भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के लिए राष्ट्रव्यापी मोबाइल सेवा का लाइसेंस हासिल कर चुकी है। पिछले दिनों उसे सेवाएं शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम भी दे दिया गया है।
सिस्तेमा समूह की रियल एस्टेट एवं निर्माण कंपनी सिस्तेमा हाल्स के उपाध्यक्ष सर्जेइ श्माकोव को उम्मीद है कि गुड़गांव परियोजना इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में रफ्तार पकड़ेगी। इसमें 16 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य किया जाएगाऔर बाकी 6 एकड़ जमीन खाली छोड़ी जाएगी।कंपनी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, फरीदाबाद और पुणे में भी रियल एस्टेट परियोजनाएं शुरू करने पर विचार कर रही है।
(संवाददाता की रूस यात्रा का खर्च सिस्टेमा ने उठाया था।)