सिस्तेमा-श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड ने राजस्थान में अपनी मोबाइल फोन सेवा ब्रांड का नाम बदलकर एमटीएस कर दिया है। इसके साथ ही मौजूद रेनबो ब्रांड अब एमटीएस ब्रांड के नाम से परिचालन करेगा।
मौजूदा समय में रेनबो के पांच लाख उपभोक्ता हैं। एसएसटीएल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी वसेवलोद रोजानोफ ने कहा हम रेनबो की फिर से ब्रांडिंग कर इसे एमटीएस नाम देते हुए काफी खुश हैं। यह एकल ब्रांड के तहत हमारी सेवा की पेशकश की दिशा में एक कदम है।
उल्लेखनीय है कि रूस की सिस्तेमा और भारत के श्याम समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी सिस्तेमा-श्याम टेलीसर्विसेज ने रेनबो ब्रांड नाम के तहत पिछले साल दूरसंचार सेवाएं शुरू की थीं। कंपनी एमटीएस ब्रांड के तहत तमिलनाडु और केरल सर्किल में पहले ही दूरसंचार सेवाएं शुरू कर चुकी है।
