सेम्बकॉर्प ने बेची थर्मल इकाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:56 PM IST

 बिजली उद्योग की अग्रणी वैश्विक कंपनी सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज ने अपनी भारतीय ताप विद्युत इकाई सेम्बकॉर्प एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एसईआईएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी तनवीर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी है। कंपनी ने 11,700 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत कुल 2.7 गीगावॉट परिसंपत्तियों की बिक्री की है। 
तनवीर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में अप्रत्यक्ष तौर पर निजी इक्विटी निवेश फर्म ओमान इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन एसएओसी (ओआईसी), मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस पेंशन फंड और डार इन्वेस्टमेंट एसपीसी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम का स्वामित्व है। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस पेंशन फंड ओमान का सबसे बड़ा पेंशन फंड है।
सेम्बकॉर्प ने एक बयान में कहा है कि इस सौदे के बाद उसकी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 51 फीसदी हो जाएगी जो फिलहाल 43 फीसदी है।
सेम्बकॉर्प के पास 14 गीगावॉट का ऊर्जा पोर्टफोलियो होगा। इसमें 7.1 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता होगी जिसमें वैश्विक स्तर पर सौर, पवन एवं ऊर्जा भंडारण शामिल होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो से शुद्ध लाभ में सेम्बकॉर्प की हिस्सेदारी बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगी।
कंपनी ने कहा है कि वह खुद को कार्बन मुक्त बनाने की योजना के तहत यह कदम उठा रही है। बयान के अनुसार, एसईआईएल देश की सबसे बड़ी स्वतंत्र बिजली उत्पादक कंपनियों में शामिल है। कंपनी के आंध्र प्रदेश में 2,640 मेगावॉट की उत्पादन क्षमता वाले दो कोयला आधारित बिजली संयंत्र हैं। कंपनी के पास 1,730 मेगावॉट का ताप एवं नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो है। इसके अलावा वह 700 मेगावॉट अतिरिक्त क्षमता के लिए एक परियोजना पर काम कर रही है। 
एसईआईएल ने बताया कि तनवीर अधिग्रहण राशि का भुगतान बाद में करेगी। बिक्री के पूरा होने तक सेम्बकॉर्प तकनीकी सलाहकार के रूप में निदेशक मंडल में रहेगी। बयान के मुताबिक, कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों पर इस लेनदेन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 
सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज के दक्षिण एशिया के मुख्य कार्याधिकारी विपुल तुली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी की भारत से बाहर निकलने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बिक्री से कंपनी को देश के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अधिक निवेश करने में आसानी होगी। तुली ने कहा, ‘सेम्बकॉर्प ने 2020 में कोयला आधारित बिजली परियोजनाओं में कोई भी निवेश न करने की घोषणा की थी। हम इस पर पूरी तरह अडिग हैं।’
 

First Published : September 5, 2022 | 9:30 PM IST