प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने आज घोषणा की है कि उसने श्नाइडर इलेक्ट्रिक को अपने इलेक्ट्रिकल ऐंड ऑटोमेशन (ईऐंडए) कारोबार की बिक्री की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सौदे की घोषणा सबसे पहले मई 2018 में की गई थी। इस सौदे का आकार 14,000 करोड़ रुपये है और मूल्य के लिहाज से यह एलऐंडटी का एक सबसे बड़ा बिक्री सौदा है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है, ‘एक महत्त्वपूर्ण और जटिल विनिवेश सौदा पूरा हो गया है। यह भारत में अपने प्रकार का एक अलग सौदा है जिसकी घोषणा मई 2018 में की गई थी। इसके लिए सभी नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं और आवश्यक शर्तों को पूरा कर लिया गया है।’ जटिल प्रकृति के अलावा मार्च के बाद हवाई यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण भी इसे पूरा करने में देरी हुई।