रीन्यू पावर का आरएमजी-2 संग विलय का काम पूरा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:37 AM IST

रीन्यू पावर ने आरएमजी एक्विजिशन कॉरपोरेेशन-2 (आरएमजी-2) संग विलय का काम पूरा कर लिया है। रीन्यू पावर के शेयर की नैसडेक स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्धता व उसकी ट्रेडिंग के लिए यह जरूरी था। विदेशी कंपनियां नैसडेक में सूचीबद्धता के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं क्योंकि यह उन्हें अमेरिकी पूंजी बाजार में पहुंचने में उन्हें मदद करता है। रीन्यू पावर ने एक बयान में कहा है, उसके सामान्य शेयरों की ट्रेडिंग मंगलवार 24 अगस्त से नैसडेक पर होगी। रीन्यू पावर का क्लास-ए सामान्य शेयर आरएनडब्ल्यू नाम से कारोबार करेगा और रीन्यू का वॉरंट आरएनडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नाम से नैसडेक में ट्रेडिंग करेगा। 
 
आरएमजी-2 का गठन विलय, एकीकरण, शेयर एक्सचेंज, परिसंपत्ति अधिग्रहण, शेयर खरीद, पुनर्गठन या अन्य समान कारोबार के साथ जुड़ाव के लिए किया गया था। रीन्यू व आरएमजी-2 ने एक संयुक्त बयान में कहा, इस लेनदेन को आमसहमति से आरएमजी-2 के निदेशक मंडल ने असाधारण आम बैठक में मंजूरी दे दी, जो 16 अगस्त को आयोजित हुई थी। कारोबारी जुड़ाव के परिणाम के तौर पर आरएमजी-2 अब रीन्यू एनर्जी ग्लोबल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक बन गई है। इस लेनदेनके साथ रीन्यू को 61 करोड़ डॉलर मिले हैं, जिसमें आरएमजी-2 के पुराने ट्रस्ट खाते की रकम आदि शामिल है।

First Published : August 24, 2021 | 9:28 PM IST