वित्तीय सेवा प्रदाता रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने विस्तार रेलिगेयर कैपिटेल एडवाइजर्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 फीसदी कर ली है।
आरईएल ने बीएसई को आज सूचित किया कि कंपनी ने विस्तार इंटरटेनमेंट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की अतिरिक्त 24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। इन दोनों की संयुक्त उद्यम विस्तार रेलिगेयर कैपिटेल एडवाइजर्स लिमिटेड है।
इस अधिग्रहण के साथ आरईएल की हिस्सेदारी संयुक्त उद्यम में बढ़कर 74 फीसदी हो गई है जबकि वीईवीपीएल की हिस्सेदारी 26 फीसदी है। गत वर्ष आरईएल ने देश में अपना पहला फिल्म कोष लांच करने के लिए फिल्म प्रोडक्शन कंपनी विस्तार इंटरटेनमेंट वेंचर्स के साथ मिलकर 50-50 हिस्सेदारी के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में वीआरसीएएल गठित करने का समझौता किया था।
