आरकॉम की वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सेवा होगी ग्लोबल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:01 AM IST

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन अमेरिका, यूरोप, जापान और मध्य पूर्व एशिया सहित 113 देशों के 1,100 शहरों में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सेवा शुरु करने जा रही है।


इस सिलसिले में कंपनी विदेशी कंपनियों से बात कर रही है ताकि इस ऑपरेशन के लिए बैंडविथ को प्रस्तावित किया जा सके। कंपनी रिलायंस ग्लोबलकॉम के तहत इस वैश्विक वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत करने जा रही है।

रिलायंस गलोबलकॉम एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी है जो पूरी दुनिया में इंटरनेट प्रोटोकॉल से जुड़ी ऑप्टिकल फाइबर की सेवा पहले से ही प्रदान कर रही है। एक सूत्र के मुताबिक कंपनी 6 महादेशों के  70 देशों में एक साथ इस सेवा को शुरु करने के लिए सहयोगी कंपनियों की तलाश कर रही है। आरकॉम भारत के 105 शहरों में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की सेवा प्रदान कर रही है।

कंपनी की देश में भी इस सेवा को और शहरों में विस्तार करने की योजना है। कंपनी देश में मैनेज्ड वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग सेवाएं भी प्रदान करती है। आरकॉम के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग की वैश्विक क्षमता में काफी वृद्धि हो रही है और इसी संभावनाओं को देखते हुए कंपनी इसके विस्तार जैसी कदम उठा रही है।

First Published : May 22, 2008 | 1:44 AM IST