भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm Payments Bank के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor) ने इस कदम के पीछे के कारण का खुलासा किया है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को अपने खातों और डिजिटल वॉलेट में 1 मार्च से नई जमाएं स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया था। तब केंद्रीय बैंक ने अपने नोटिस में कहा था कि निगरानी संबंधित खामियों और नियमों के गैर-अनुपालन का हवाला देते हुए आरबीआई ने यह प्रतिबंध लगाया है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Paytm पेमेंट्स से 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट और 3 करोड़ बैंक खाते जुड़े हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने अब तक 80 लाख फास्टैग जारी किए हैं।
आरबीआई गवर्नर ने बताया कारण
इस बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स के खिलाफ क्यों कार्रवाई की गई। उन्होंने मॉनिटरी पॉलिसी बैठक (MPC Meet) के बाद प्रेस कॉनफेरेन्स में कहा, “यदि सभी चीजों का अनुपालन किया गया होता, तो केंद्रीय बैंक किसी रेगुलेशन वाली इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता।”
आरबीआई गवर्नर दास (RBI Governor Das) ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स मामले को लेकर व्यवस्था के बारे में चिंता की कोई बात नहीं, हम केवल भुगतान बैंक की बात कर रहे हैं।
इसके अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे. ने कहा कि ‘‘लगातार गैर-अनुपालन’’ के लिए पेटीएम पेमेंट्स (Paytm Payments) के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जब बैंक और एनबीएफसी प्रभावी कदम नहीं उठाते हैं, हम कारोबार से संबंधित पाबंदियां लगाते हैं। उन्होंने कहा, ”एक जिम्मेदार रेगुलेटर होने के नाते व्यवस्था के स्तर पर स्थिरता या जमाकर्ताओं अथवा ग्राहकों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हम कदम उठाते हैं।”
उन्होंने कहा, ”आरबीआई पेटीएम को लेकर की गयी कार्रवाई के बारे में लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए अगले सप्ताह एफएक्यू (बार-बार पूछे जाने वाले सवाल) जारी करेगा।”
Paytm का शेयर फिसला
उल्लेखनीय है कि आरबीआई के इस कदम के बाद से पेटीएम के मालिकाना हक वाली पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर बुरी तरह लुढ़क चुका है। आज भी पेटीएम का शेयर 9.01 प्रतिशत या 44.75 रुपये की गिरावट लेकर 452 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।