प्लेथिको फार्मास्युटिकल ट्राइकॉन होल्डिंग हांगकांग की सहयोगी कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
प्लेथिको फार्मा हर्बल और न्यूट्रास्युटिकल क्षेत्र में जोरदार प्रवेश करने को इच्छुक है।
प्लेथिको फार्मा के सीईओ और सर्वकालिक निदेशक चिराग पटेल ने कहा, ‘इस अधिग्रहण से सीआईएस बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में प्लेथिको को काफी मदद मिलेगी।
सीआईएस इस तरह का बाजार है, जहां क्रेडिट की काफी कमी है। सिर्फ रिटेल फार्मेसी में ही भुगतान के जरिये व्यापार होता है।
