पेंंशन फंड नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने ऐलान किया है कि नैशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना में उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 6 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गई है। एयूएम में एक लाख करोड़ रुपये की बढ़त महज सात महीने में दर्ज हुई है। पीएफआरडीए ने समय के साथ एनपीएफ सबस्क्राइबर में बढ़ोतरी दर्ज की है और इस योजना से 74.1 लाख सरकारी कर्मचारी और 28.4 लाख लोग वैयक्तिक स्तर पर जुड़े हैं, जो गैर-सरकारी क्षेत्र से हैं। पीएफआरडीए के कुल सबस्क्राइबर का आधार बढ़कर 4.28 करोड़ हो गया है।
स्टांप ड्यूटी का एक हिस्सा खुद वहन करेगी लोढ़ा
प्रॉपर्टी डेवलपर लोढ़ा ने कहा है कि वह अपनी परियोजनाओं में खरीद करने वाले ग्राहकों को तीन फीसदी ही स्टांप ड्यूटी चुकानी होगी, बाकी दो फीसदी वह खुद वहन करेगी। अभी महाराष्ट्र में 5 फीसदी स्टांप ड्यूटी लगती है और इसमें से लोढ़ा दो फीसदी का भुगतान खुद करेगी। कंपनी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। बीएस