फाइजर का शुध्द लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:42 AM IST

फाइजर का 31 मई 2008 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान शुध्द लाभ घटकर 37.92 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान कंपनी का शुध्द लाभ 257.76 करोड़ रुपये था।


इस तिमाही के लिए कंपनी की शुध्द बिक्री बेहद मामूली 0.6 प्रतिशत घटकर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 164.67 करोड़ रुपये से घटकर 163.44 करोड़ रुपये हो गई। मई 2008 को समाप्त हुई पहली छमाही के लिए फाइजर का शुध्द लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि में 286.03 करोड़ रुपये के मुकाबले 19 प्रतिशत गिरावट के साथ 230.81 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 313.81 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 319.67 करोड़ रुपये थी।

सन टीवी का शुध्द मुनाफा 36.52 फीसदी बढ़ा

सन टीवी नेटवर्क का मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए शुध्द मुनाफा 36.52 प्रतिशत बढ़कर 366.98 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष में 268.82 करोड़ रुपये था। इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष में 726.4 करोड़ रुपये से 27.48 प्रतिशत बढ़कर 926 करोड़ रुपये हो गई।

सन टीवी नेटवर्क वित्त वर्ष के लिए संचयी शुध्द मुनाफा 32.8 प्रतिशत बढ़कर 326.69 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 246 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 28.7 फीसदी बढ़कर 925.54 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 719 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य पर 50 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है।

डेक्कन क्रॉनिकल का शुध्द लाभ 84 प्रतिशत बढ़ा

डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स (डीसीएचएल) का मार्च, 2008 में समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए शुध्द लाभ 83.74 प्रतिशत बढ़कर 303.65 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुध्द लाभ 165.26 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 50.20 प्रतिशत बढ़कर 934.34 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 622.03 करोड़ रुपये था।

मान इंडस्ट्रीज का शुध्द मुनाफा 9.79 प्रतिशत बढ़ा

मान इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड का मार्च 2008 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान शुध्द लाभ 9.79 प्रतिशत बढ़कर 14.91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13.58 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री 21.30 प्रतिशत बढ़कर 410.69 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 338.55 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ 28.79 प्रतिशत बढ़कर 71.21 करोड़ रुपये रहा ,जो पिछले वित्त वर्ष में 55.29 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2008 के लिए 30 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है।

इंडिया सीमेंट्स का शुध्द लाभ 38 फीसदी घटा

इंडिया सीमेंट्स का मार्च 2008 में समाप्त हुई तिमाही के लिए शुध्द लाभ 38.25 प्रतिशत घटकर 104.44 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 169.14 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी की शुध्द आय 10.07 प्रतिशत बढ़कर 1,010.63 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की मार्च में समाप्त हुई तिमहाी के दौरान 918.21 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2008 के दौरान कंपनी का शुध्द मुनाफा 33.15 प्रतिशत बढ़कर पिछले वर्ष में 478.83 करोड़ रुपये से 637.54 करोड़ रुपये हो गया।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज का शुध्द लाभ 91 प्रतिशत बढ़ा

जय बालाजी समूह की प्रमुख कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2008 के लिए शुध्द लाभ 91 फीसदी बढ़कर 118.87 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष के मुकाबले 29.7 प्रतिशत बढ़कर 1,347.28 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 10 प्रतिशत लाभांश देने घोषणा की है।

First Published : June 30, 2008 | 11:11 PM IST