कंपनियां

Pfizer-Seagen Deal: सीजेन का अधिग्रहण करेगी फाइजर, हर शेयर के लिए करेगी 229 डॉलर का भुगतान

Published by
एजेंसियां
Last Updated- March 13, 2023 | 11:07 PM IST

सीजेन को खरीदने और कैंसर के उपचार में अपनी पहुंच का दायरा बढ़ाने के लिए फाइजर 43 अरब डॉलर खर्च करेगी। फार्मास्युटिकल क्षेत्र की इस दिग्गज ने आज कहा कि वह सीजेन के प्रति शेयर के लिए 229 डॉलर का भुगतान करेगी।

फाइजर के चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी डॉ. अल्बर्ट बोर्ला ने एक बयान में कहा कि फाइजर और सीजेन ने एकजुट होकर कैंसर के संबंध में अगली पीढ़ी की खोज में तेजी लाने तथा फाइजर की क्षमताओं तथा विशेषज्ञता के स्तर और ताकत के साथ सीजेन की एंटीबॉडी-ड्रग कॉन्जुगेट (एडीसी) तकनीक की शक्ति को जोड़ते हुए रोगियों के लिए नए समाधान लाने का प्रयास किया है।

वाशिंगटन की सीजेन इंक बायोटेक ड्रग डेवलपर है। इसके प्रमुख उत्पाद मोनोक्लोनल रोगप्रतिरोधकों का उपयोग करते हैं। यह आसपास के स्वस्थ ऊतकों को बचाते हुए कैंसर खत्म करने वाले एजेंट छोड़ने के लिए ट्यूमर वाली कोशिका की सतह से चिपक जाते हैं। क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार मोनोक्लोनल रोगप्रतिरोधक प्रयोगशाला में निर्मित प्रोटीन होते हैं।

सीजेन की शीर्ष विक्रेता एडसेट्रीस लसीका प्रणाली के कैंसर का इलाज करती है। इसने पिछले साल 83.9 करोड़ डॉलर की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। एडसेट्रीस के अलावा सीजेन का फाजर की अरे बायोफार्मा के साथ स्तन और कोलोरेक्टल कैंसर के उपचार की दवा तुक्यसा विकसित करने, बनाने और बेचने के लिए भी करार है। पिछले साल इसने 35.3 डॉलर की बिक्री की थी।

पिछले साल सीजेन ने पैडसेव की बिक्री में भी 33 प्रतिशत का इजाफा देखा था, जो बढ़कर 45.1 करोड़ डॉलर हो गई। इसका इस्तेमाल मूत्राशय सहित मूत्र मार्ग के कुछ कैंसर के इलाज में किया जाता है। दवा विनिर्माता इसे एस्टेलस फार्मा इंक के साथ विकसित कर रही और बेच रही है।

First Published : March 13, 2023 | 11:07 PM IST