क्रेडिट कार्ड बाजार की मौजूदा कमी का फायदा उठाने की गरज से डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम अगले महीने क्रेडिट कार्ड उतारने जा रही है और कंपनी की नजर क्रेडिट कार्ड के नए ग्राहकों पर है।
इसके लिए कंपनी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली विभिन्न फर्मों से साझेदारी करेगी ताकि को-ब्रांडेड कार्ड जारी किया जा सके। कंपनी का इरादा अगले 12 से 18 महीने में 20 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का है। ये कार्ड पेटीएम पर ट्रेडिशनल क्रेडिट स्कोर और यूजर की खरीद के पैटर्न के आधार पर जारी किए जाएंगे।
पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भाविश गुप्ता ने कहा, हमारे देश में अभी भी क्रेडिट कार्ड को समाज के संपन्न वर्गों का उत्पाद माना जाता है और हर कोई इसके फायदे नहीं उठा सकता। पेटीएम पर हमारा इरादा वैसा क्रेडिट कार्ड जारी करने का है जो भारत के युवाओं व प्रोफेशनल को लाभान्वित करे। ये कार्ड अच्छे वित्तीय जीवन में उन्हें मदद के हिसाब से डिजायन किए गए हैं। भारत में क्रेडिट कार्ड का विस्तार महज तीन फीसदी लोगों तक हो पााय है जबकि अमेरिका जैसे देश में यह 320 फीसदी है। पेटीएम का इरादा इसमेंं से कम से कम 10 फीसदी लोगों तक पहुंचने का है।
