कंपनियां

पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर PhiCommerce ने सीरीज ए-1 में 1 करोड़ डॉलर जुटाए

कंपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार और नए उत्पादों के विकास पर करेगी फोकस

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- November 28, 2023 | 10:49 PM IST

पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर फाईकॉमर्स ने सिंगापुर की वेंचर कैपिटल फर्म बीनेक्स्ट की अगुआई में सीरीज ए-1 की फंडिंग के तहत 1 करोड़ डॉलर (83 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

इसमें ओपस वेंचर्स ने भी हिस्सा लिया। फीकॉमर्स इस रकम का इस्तेमाल अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार के विस्तार और भुगतान समाधान विकसित करने में करेगी।

कंपनी कारोबारों, बैंकों और नेटवर्क्स को ऐंड टु ऐंड भुगतान समाधान मुहैया कराती है। यह उन्हें सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के सभी हितधारकों को बेहतर भुगतान अनुभव मुहैया कराने में मदद करता है।

फीकॉमर्स के मुख्य कार्याधिकारी और सह-संस्थापक जोस थट्टिल ने कहा, हम इस रकम का इस्तेमाल अपनी बढ़त के अगले चरण में करने की योजना बना रहे हैं, जहां विभिन्न तरह के नए उत्पाद पेश किए जाएंगे। भारतीय बाजार में कामयाबी के बाद हम अपने सेवाओं का विस्तार दूसरे इलाकों में भी करेंगे।

First Published : November 28, 2023 | 10:49 PM IST