पाटनी की नजर आईटी सेज पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:28 PM IST

गांधीनगर में गुजरात इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन (जीआईडीसी) की ओर से सूचना प्रौद्योगिकी के लिए विकसित किया जा रहा विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में पाटनी कंप्यूटर्स सिस्टम्स लिमिटेड ने राज्य सरकार से 15-20 एकड़ जमीन की मांग की है।


दरअसल, मुंबई की यह कंपनी गुजरात में अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है और इसके लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना भी बना रही है।पाटनी कंप्यूटर्स सिस्टम्स लिमिटेड के सह-उपाध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा कि कंपनी पहले ही गांधीनगर जीआईडीसी में सॉफ्टवेयर और बिजनेस सॉल्यूशन व्यापार चला रही है, जिसमें 250 कर्मचारी काम कर रहे हैं।


कंपनी के प्रबंधकों का मानना है कि गांधीनगर में बन रहे आईटी सेज में आने वाले समय में कंपनी के विस्तार की काफी संभावना है। ऐसे में हमने सरकार से 15 से 20 एकड़ जमीन की मांग की है, ताकि कारोबार का विस्तार किया जा सके। यही नहीं, कंपनी यहां 5000 पेशेवरों को रोजगार भी देगी।


जोशी के मुताबिक, कंपनी की विस्तार परियोजना राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध होने के बाद ही तय की जाएगी। उधर, कंपनी आईटी सेज विकसित करने वाली कंपनी डीएलएफ और रहेजा समूह से भी संपर्क साध रही है।


हालांकि जोशी ने इस बात से इंकार किया कि प्रस्तावित सेज में जमीन मिलने के बाद कंपनी अपना पूरा कारोबार वहीं से परिचालित करेगी। उन्होंने बताया कि सेज में पाटनी कंप्यूटर्स सिस्टम्स लिमिटेड अपने नए कारोबार की शुरुआत करेगी।


उल्लेखनीय है कि पाटनी बीमा, वित्तीय सेवा, टेलीकॉम, अभियांत्रिकी उत्पादों, ऊर्जा, मीडिया एवं मनोरंजन, रिटेल, लॉजिस्टिक्स आदि कंपनियों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती हैं। वर्तमान में पाटनी गुजरात में अपना कारोबार सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) में संचालित कर रही है।

First Published : April 1, 2008 | 1:18 AM IST