आतिथ्य सेवा फर्म ओयो ने अपने हालिया प्रयास के तहत ऋण के जरिये 69 करोड़ डॉलर जुटाए हैं जिसे मूडीज ने बी3 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) दी है। जानकारों का मानना है कि इससे भविष्य में कंपनी को अपनी सूचीबद्धता योजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस मामले से अवगत लोगों ने बताया कि ओयो का टर्म लोन बी (टीएलबी) उसके लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले संस्थागत निवेशकों तक पहुंचने का मार्ग हो सकता है। ग्रैब जैसी अन्य कंपनियों ने भी ऐसा ही किया है।
कंपनी ने कहा कि टीएलबी ढांचे के तहत 60 करोड़ डॉलर से वह अधिक ब्याज दरों वाले अपने मौजूदा छोटे ऋण की अदायगी करेगी। पिछले दिनों खबरों में कहा गया था कि सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी ओयो अपने मौजूदा ऋण की अदायगी के लिए अमेरिकी संस्थागत निवेशकों से 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 4,380 करोड़ रुपये जुटाने की संभावनाएं तलाश रही थी।
इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह आईपीओ के साथ पूंजी बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है लेकिन उसने समय-सीमा का खुलासा नहीं किया। दिसंबर में ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा था कि इस होटल शृंखला के पास आईपीओ से पहले 1 अरब डॉलर की नकदी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी ने अपने प्रमुख पांच बाजारों- भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, उत्तरी यूरोप, चीन और अमेरिका- पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद ओयो नए बाजारों में विस्तार नहीं करेगी।
इसी साल मार्च के आरंभ में अग्रवाल ने कर्मचारियों को लिखे एक ई-मेल में कहा था कि कंपनी के भारतीय कारोबार का एबिटा जनवरी से मार्च तिमाही में सकारात्मक रहा। मीडिया खबरों में उनके हवाले से कहा गया कि कंपनी जनवरी 2021 के बाद वैश्विक स्तर पर उसका सकल मुनाफा कोविड-पूर्व स्तर तक लौट चुका है।
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को पहली बार ओरावेल स्टेज (ओयो नाम से लोकप्रिय) को बी3 सीएफआर रेटिंग दी। मूडीज सीएफआर रेटिंग का मतलब किसी कॉरपोरेट परिवार द्वारा अपने सभी वित्तीय दायित्वों को पूरा करने की क्षमता रखने से है। बॉन्ड क्रेडिट रेटिंग फर्म ने ओयो की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई ओरावेल स्टेज सिंगापुर के सीनियर सिक्योर्ड टर्म लोन को भी बी3 रेटिंग दी है। प्रस्तावित ऋण के लिए ओयो और उसकी कई इकाइयों द्वारा गारंटी दी जाएगी।
