चेन्नई की दवा बनाने वाली कंपनी ऑर्किड केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड को मिर्गी निरोधी दवाई डिवॉलप्रोएक्स सोडियम के बेचने की मंजूरी यूनाइटेड स्टेट्स फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने दे दी है।
हाल हीं में सन फार्मा और ल्यूपिन को भी इस तरह की मंजूरी दी गई है। कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दवा के तीन विशेष क्षमताओं के लिए यह मंजूरी प्राप्त हुई है।
