ऑनलाइन ऑटो ई-कॉमर्स ड्रूम ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है। इस पेशकश में 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 1,000 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।
ओएफएस के तहत इसकी सिंगापुर स्थित होल्डिंग कंपनी ड्रूम पीटीई लिमिटेड 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। डीआरएचपी से यह जानकारी मिली।
इसके अतिरिक्त लीड बैंकरों से संपर्क के बाद कंपनी 400 करोड़ रुपये के निजी नियोजन समेत और इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार कर सकती है। अगर यह नियोजन पूरा होता है तो नए शेयरों का आकार घटा दिया जाएगा।
कंपनी खुद के दम पर आगे बढऩे व विलय-अधिग्रहण पर क्रमश: 1,150 करोड़ रुपये व 400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। साथ ही कंपनी के सामान्य कामकाज पर भी खर्च होगा।
कंपनी का राजस्व जून तिमाही में 79 करोड़ रुपये रहा और इस अवधि में उसने 33 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान दर्ज किया।