इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण के लिए सीमेंस संग ओला की साझेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:27 AM IST

ओला ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के इलेक्ट्रिक वाहनों के आगामी विनिर्माण संयंत्र के लिए उसने सीमेंस संग साझेदारी की है। यह ऐलान उस घटनाक्रम के बाद हुआ है जिसके तहत मोबिलिटी फर्म ने पिछले महीने पहली फैक्टरी लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ 2,400 करोड़ रुपये के सौदे की घोषणा की थी।
इस फैक्टरी में करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और शुरुआती क्षमता 20 लाख कार सालाना की होगी। ओला ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह ओला के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के तौर पर काम करेगा, जहां से भारत के ग्राहकों के अलावा प्रमुख बाजारों यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका और एएनजेड की जरूरतें पूरी की जाएगी।
ओला की फैक्टरी में करीब 5,000 रोबोट तैनात होंगे। मोबिलिटी फर्म की पहुंच सीमेंस के इंटिग्रेटेड डिजिटल ट्विन डिजायन व विनिर्माण समाधान तक होगी। ओला के चेयरमैन व ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, यह हमारा वैश्विक केंद्र होगा और गुणवत्ता आदि के मामले में बेंचमार्क तय करेगा और इस तरह से अत्याधुनिक उत्पाद बनाने के मामले में भारत की काबिलियत का प्रदर्शन करेगा। आगामी महीनों में हम इस फैक्टरी को ऑनलाइन करने की कोशिश करेंगे और ग्राहकों के सामने अपने उत्पाद रख देंगे।
यह फैक्टरी ओला के प्रोप्राइटरी एआई ईंजन व टेक स्टैक के साथ कृत्रिम बौद्धिकता से लैस होगी। ओला की फैक्टरी में मैटीरियल से जुड़े सारे काम स्वचालित होंगे यानी कच्चे माल से लेकर फैक्टरी में इसकी आवाजाही, स्टोरेज और प्रॉडक्शन लाइन से तैयार स्कूटर निकालने व उसे ट्रकों पर लादने का काम स्वचालन के जरिए होगा।
सीमेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ सुनील माथुर ने कहा, इंडस्ट्री 4.0 में सीमेंस वैश्विक स्तर पर अग्रणी है और ओला की तरफ से हमारे ऑटोमेशन व डिजिटल अनुभव के जरिए फैक्टरी लगाने की कल्पना में योगदान को लेकर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं। इससे उच्चस्तर की उत्पादकता व गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
साइबर फिजिकल सिस्टम्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, क्लाउड कंप्यूटिंग समेत विनिर्माण तकनीकों में ऑटोमेशन व डेटा एक्सचेंज और स्मार्ट फैक्टरी बनाने के मौजूदा ट्रेंड का नाम इंडस्ट्री 4.0 है।

First Published : January 20, 2021 | 11:33 PM IST