अरविंद धाम का एमटेक ऑटो समूह एक बड़े अधिग्रहण की राह पर बढ़ रहा है।
समूह रघु हरि डालमिया के नियंत्रण वाली कंपनी ओसीएल आयरन ऐंड स्टील लिमिटेड (ओआईएसएल) को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ओआईएसएल की कीमत 350 करोड़ रुपये लगाई जा रही है।
एमटेक ऑटो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी ऐसी इस्पात कंपनी की तलाश कर रही है, जिसके पास जिसके पास अपनी लौह अयस्क और कोयले की खदानें भी हों।
उन्होंने किसी एक कंपनी का नाम बताने से तो इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि कई विकल्पों पर काम चल रहा है और जल्द ही सौदा हो जाने की उम्मीद है। ओआईएसएल ने वित्त वर्ष 2007-08 में 177 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था और उसे 8.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
सूत्रों के अनुसार एमटेक ऑटो ने इस अधिग्रहण के लिए काम शुरू कर दिया है और अगले महीने की शुरुआत में ही सौदे पर मुहर लग जानी चाहिए। अधिग्रहण विशेष उद्देश्य वाली कंपनी के जरिये किया जाएगा, जिसके लिए वित्त प्रमोटर और कंपनी के संसाधनों से मिलेगा।
इस बारे में एमटेक ऑटो के चेयरमेन अरविंद धाम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कई बार कोशिश करने पर उनके सचिव ने बताया कि इस मसले पर जवाब देने के लिए वह तैयार नहीं हैं। ओआईएसएल के प्रबंध निदेशक सव्यसाची मिश्र ने भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।
ओआईएसएल के पास निजी लौह अयस्क खानें हैं, जिनमें लगभग 50 लाख टन अयस्क मौजूद हैं। इसी तरह उसकी कोयला खदानों में तकरीबन 2 करोड़ टन कोयले का भंडार मौजूद है।
एमटेक ऑटो बढ़ा रही है ओआईएसएल की ओर पींगें
लौह अयस्क और कोयला भंडारों का आकर्षण
कंपनी की कीमत लगाई जा रही 350 करोड़ रुपये
