आईटी सेवा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 30 अरब डॉलर की कंपनी एनटीटी डेटा 11 से 12 प्रतिशत की संपूर्ण भारतीय बाजार वृद्धि दर से आगे निकलने का लक्ष्य बना रही है। वित्त वर्ष 23 में जापान की इस कंपनी ने भारत में 17 से 18 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की थी। एनटीटी डेटा इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी अविनाश जोशी ने इस वृद्धि का श्रेय कंपनी के बढ़ते ग्राहक आधार को दिया जो अभी 3,000 से अधिक है।
एनटीटी डेटा के चार प्रमुख कारोबार हैं – प्रौद्योगिकी समाधान, डेटा केंद्र, बुनियादी ढांचा प्रबंधन और ऐप्लिकेशन। जोशी प्रौद्योगिकी समाधान, बुनियादी ढांचा प्रबंधन और ऐप्लिकेशन कारोबार के प्रमुख हैं। शेखर शर्मा डेटा सेंटर कारोबार के प्रमुख हैं। एनटीटी डेटा ने वित्त वर्ष 23 में राजस्व के तौर पर 30 अरब डॉलर की राशि अर्जित की जिसमें 11 अरब डॉलर जापान से और शेष 19 अरब डॉलर की राशि बाहर से थी।
जोशी ने कंपनी के मुंबई कार्यालय में बातचीत में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘साल 2022-23 में हमने भारत में अपना करोबार बढ़ाया और कर्मचारियों की संख्या 25,000 से बढ़कर 40,000 कर ली। हमने अपने बुनियादी ढांचा और ऐप्लिकेशन कारोबार को एक साथ मिलाने का भी फैसला किया और एनटीटी डेटा इंक का गठन किया । लिहाजा, अब हम अलग-अलग कारोबार के बजाय एक समूह हैं।’
भारत एनटीटी डेटा का प्रमुख बाजार है जो राजस्व में एक अरब डॉलर का योगदारन करता है और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए वैश्विक वितरण केंद्र के रूप में काम करता है। एनटीटी डेटा के राजस्व में भारत का योगदान 20 प्रतिशत के दायरे में रहेगा।
जोशी ने कहा ‘भारत वैश्विक स्तर पर समूह के शीर्ष 10 बाजारों में से एक है। भारतीय अर्थव्यवस्था विकास के चरण में होने से हमारा लक्ष्य आगे चलकर बाजार की वृद्धि से दोगुनी वृद्धि हासिल करना है।’ भारत में कंपनी जिन क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है, उनमें बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, विनिर्माण तथा ऑटोमोटिव क्षेत्र शामिल हैं। एनटीटी डेटा इंडिया के ग्राहक आधार में बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की हिस्सेदारी करीब 60 से 70 प्रतिशत है।