अब जैविक कचरे से राहत की तैयारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:45 AM IST

मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया इस साल के अंत तक 40 नए मॉडल लॉन्च करेगी।


खास बात यह कि सभी हैंडसेट पर्यावरण के अनुकूल होंगे, यानी इसके पुर्जे बायो-डीग्रेडेबल होंगे, जिससे उनका आसानी से रि-साइकिल (पुनर्चक्रित) किया जा सकेगा।

वर्तमान में जो मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध हैं, उनके पुर्जे बायो-डीग्रेडेबल नहीं हैं। इनमें कैडमियम, लिथियम और कई अन्य तत्व मौजूद होते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। नोकिया इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. शिवकुमार ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी बॉयो-डीग्रेडेबल फोन कवर और रि-साइकिल योग्य बैटरी बना रही है, जिसमें कम हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल किया जाएगा।

शिवकुमार ने बताया कि अमेरिकी बाजार में नोकिया मोबाइल खरीदारों को मुफ्त में एक लिफाफ (इनवेलव) देती है, ताकि उपयोग के बाद ग्राहक अपने हैंडसेट योग्य उसके पुर्जे को रि-साइकिल के लिए कंपनी को वापस भेज सकें। कुछ इसी तरह के उपाय भारत में भी शुरू करने की योजना है।

नोकिया अपने उत्पादों में पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) प्लास्टिक जैसे जैविक तत्वों का इस्तेमाल करती है, ताकि गैर-नवीनीकरण तत्वों के उपयोग को कम किया जा सके। बैटरी केस को बंद करने करने के लिए जैविक तत्व इलास्टोमर्स का उपयोग किया जाता है। नोकिया के इको-सेंसर कॉन्सेप्ट से ऊर्जा की खपत कम की जा सकती है। इसके साथ ही सौर-ऊर्जा का भी उपयोग किया जा सकता है।

इसके साथ नोकिया अपने सभी बिक्री केंद्रों पर एक बॉक्स लगाने का मन बना रही है, जिसमें उपभोक्ता बेकार हो चुके फोन को रि-साइकिल के लिए उसमें डाल सकें। कंपनी पहले भी इको-फ्रेंडली हैंडसेट 3110 मॉडल लॉन्च कर चुकी है, जिसके करीब 65 फीसदी पुर्जों को रि-साइकिल किया जा सकता है। शिवकुमार ने बताया कि ग्रीन फोन हर रेंज में उतारे जाएंगे, ताकि उसे सभी वर्गों के लोग खरीद सकें।

उन्होंने बताया कि कंपनी मोबाइल चार्जर्स को कुछ इस तरह से तैयार करने की योजना बना रही है, जिससे कम से कम बिजली की खपत हो। नोकिया केयर सेंटर पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान भी चलाएगा, ताकि वे रि-साइकिल उत्पादों के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दे सकें।

कई अन्य कंपनियों और शोधकर्ता भी मोबाइल हैंडसेट में जैविक तत्वों के उपयोग पर काम कर रहे हैं। लंदन में एक शोधकर्ता ने फोन कवर में सूरजमुखी के बीज का इस्तेमाल किया है।

सोनी कंपनी ने मक्का स्टार्च से बॉयो-डिग्रेडेबल प्लास्टिक तैयार किया है, जिसका इस्तेमाल फोन कवर और बैटरी कवर के तौर पर किया जा सकता है। मोटोरोला भी ग्रीनपीस अभियान पर ध्यान दे रही है। मोटोरोला अपनी वेबसाइट के जरिए उपभोक्ताओं को पुराने और बेकार उत्पादों को ग्रीन बॉक्स में डालने को प्रेरित कर रही है।

नोकिया लाएगी पर्यावरण के अनुकूल फोन

नोकिया साल के अंत तक 40 ईको-फ्रेंडली हैंडसेट करेगी लॉन्च
हानिकारक तत्वों की जगह जैविक तत्वों से निर्मित होंगे पुर्जे
अन्य कंपनियां का भी है रि-साइकिल उत्पादों को अपनाने पर जोर
उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पाद अपनाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान

First Published : May 21, 2008 | 12:05 AM IST