मिड कैप और स्मॉल कैप की कंपनियों में विशिष्टता रखने वाली ऐंग्लो इंडियन इन्वेस्टमेंट बैंक नोबल ने भारत में यूबीएस के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।
इस समझौते के तहत नोबल भारत में यूबीएस को मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के लिए शोध उपलब्ध कराएगी। इन कंपनियों को नोबल के इस शोध से काफी फायदा पहुंचेगा।
मध्यम दर्जे के शेयरों पर अपनी शोध को नोबल ने सितंबर 2008 से प्रकाशित करना शुरू किया था। भारतीय इक्विटी और तकनीक, उपभोक्ता, बैंक-वित्तीय सेवा, बिजली और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में शोध के लिए नोबल के पास 11 विश्लेषकों की टीम है।
