निफ्टी की आय में होगा 17 फीसदी का इजाफा : क्रेेडिट सुइस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:57 PM IST

क्रेडिट सुइस ने कहा है कि वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 24 के बीच निफ्टी की आय में सालाना 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और वित्तीय क्षेत्र के शेयर इसमें सबसे ज्यादा योगदान करेंगे।
वित्त वर्ष 12 और वित्त वर्ष 19 के बीच महज 4 फीसदी की सुस्त रफ्तार को देखते हुए निफ्टी की आय में यह बढ़ोतरी काफी अहम रहेगी। क्रेडिट सुइस के उप-प्रमुख (इक्विटी रणनीति-एशिया प्रशांत) और भारतीय इक्विटी रणनीतिकार नीलकंठ मिश्रा ने कहा, वित्त वर्ष 12 से वित्त वर्ष 19 के बीच हमने विस्तृत नरमी देखी और बैंकों की बैलेंस शीट ठीक हुई, रियल एस्टेट में सुस्ती आई, वैश्विक जेनेरिक्स में जरूरत से ज्यादा आपूर्ति हुई और दूरसंचार का मार्जिन कमजोर र हा। इनमें से कई प्रवृत्ति अब बदल रही है। आय में सुधार के लिए वित्तीय कंपनियां अहम रहेंगी, जिन्हें वित्त वर्ष 19-24 के दौरान निफ्टी के ईपीएस में करीब आधे का योगदान करना होगा।
क्रेडिट सुइस का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में सकारात्मक आर्थिक रफ्तार देखने को मिला है जो 2022 में भी जारी रहेगी। अगर ऊर्जा आयात की कीमतें ऊंची बनी रही तो इस रफ्तार में थोड़ी नरमी आ सकती है।क्या रुपये की मजबूती के लिए आरबीआई उठाए कदम ?

First Published : December 10, 2021 | 12:27 AM IST