Representative Photo: Unsplash.Com
सिक्किम में सरकारी पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड का तीस्ता-5 पनबिजली संयंत्र एक बड़े भूस्खलन की चपेट में आकर नष्ट हो गया है। यह परियोजना अभी बहाल की जा रही थी, जो पिछले साल ग्लेशियर टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। कंपनी ने एक बयान में इस दुर्घटना की पुष्टि की है कि भूस्खलन से संयंत्र के कुछ ढांचे प्रभावित हुए हैं।
एनएचपीसी ने कहा कि तीस्ता बेसिन क्षेत्र में चालू मॉनसून सत्र में समय-समय पर प्राकृतिक रूप से मिट्टी का कटाव/भूस्खलन होता रहा है, इस भूस्खलन की वजह है।
एनएचपीसी ने कहा, ‘एनएचपीसी 510 मेगावॉट तीस्ता-5 बिजली संयंत्र (सिक्किम) में आज हुआ भूस्खलन भी जीआईएस बिल्डिंग के पीछे और टेल रेस टनल (टीआरटी) आउटलेट के ढांचे के कटाव/भूस्खलन के कारण हुआ है। इसकी वजह से टीआरटी गेट का ढांचा और जीआईएस बिल्डिंग का एक हिस्सा प्रभावित हुआ है।’