फेयरफैक्स नियंत्रित नैशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के साथ 32 साल के कंसेसन एग्रीमेंट के तहत अनाज भंडारण के साइलोज विकसित करने पर करीब 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। प्रस्तावित निवेश इंटरनैशनल फाइनैंस कॉर्पोरेशन समर्थित है, जो विश्व बैंक की निवेश शाखा है।
परियोजना की कुल लागत 506 करोड़ रुपये है और आईएफसी ने गैर सूचीबद्ध, सुरक्षित गैर अपरिवर्तनीय डिबेंचर के सबस्क्रिप्स के माध्यम से कुल 330 करोड़ रुपये तक निवेश करने का प्रस्ताव किया है, जो 7 परियोजनाओं के एसपीवी को जारी होगा। ये एसपीवी ग्रेन साइलोज विकसित करेंगे, जिनकी क्षमता हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 7 स्थलों पर 50,000 टन की होगी।
कंपनी भारत के 16 राज्योंं मेंं 800 गोदामों का परिचालन करती है, जहां भारत के दो फसल सत्र रबी और खरीफ के 42 कृषि जिंस रखे जाते हैं। कंपनी का बहुलांश मालिकाना व नियंत्रण फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग कॉर्पोरेशन का है, जो फेयरफैक्स फाइनैंसियल होल्डिंग की भारत केंद्रित निवेश शाखा है।
