facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

मुकेश अंबानी की Jio Financial ने इस बिजनेस में झोंके करोड़ों रुपये

यह वही बिजनेस है, जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में ब्लैकरॉक एडवायजर्स सिंगापुर के साथ मिलकर शुरू किया था।

Last Updated- April 03, 2025 | 6:54 PM IST
Reliance Chairman Mukesh Ambani reveals AI chatbot Hanuman

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने अपने निवेश एडवायजरी बिजनेस में एक और बड़ा निवेश किया है। यह वही बिजनेस है, जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में ब्लैकरॉक एडवायजर्स सिंगापुर (BlackRock Advisors Singapore) के साथ मिलकर शुरू किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 20 जुलाई 2023 को अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने का फैसला किया था और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रखा गया। कंपनी अगस्त 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई और तब से यह कई नए क्षेत्रों में कदम रख चुकी है।

ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर में नया निवेश

गुरुवार को किए गए एक ताजा ऐलान में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि उसने अपने ज्वाइंट वेंचर—Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited में और निवेश किया है। यह ज्वाइंट वेंचर 50:50 की साझेदारी पर आधारित है, यानी इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक दोनों की बराबर हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियों ने मिलकर 6.65 करोड़ (6,65,00,000) शेयर खरीदे हैं, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। इस नए निवेश के तहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 66.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी कि यह रकम ज्वाइंट वेंचर के बिजनेस ऑपरेशन्स को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल की जाएगी। अब तक इस ज्वाइंट वेंचर में कुल ₹84.5 करोड़ का निवेश किया जा चुका है।

क्या करता है Jio BlackRock Investment Advisers?

Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited की शुरुआत 6 सितंबर 2023 को हुई थी। इसका मुख्य काम निवेश एडवायजरी सेवाएं देना है। जब यह वेंचर बना था, तब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसमें शुरुआती तौर पर ₹3 करोड़ का निवेश किया था और 3 लाख (3,000,000) शेयर खरीदे थे।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में हलचल

गुरुवार को BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ₹230.45 पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 2% बढ़े हैं। एक महीने में इसमें 14% की तेजी आई है। हालांकि, 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 24% गिर चुका है।

First Published - April 3, 2025 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट