भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने भारत के कुछ चुनिंदा रिटेल आउटलेटों पर अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर सेवा प्रदान करने के लिए मनीग्राम इंटरनेशनल्स एजेंट एयरविंग्स सर्विसेज से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
मनीग्राम के नेटवर्क में मार्च 2009 तक बीपीसीएल के 100 आउटलेट शामिल हो जाएंगे। मनीग्राम के द्वारा भारत में मनी ट्रांसफर सेवा प्रदान करने का यह पहला चरण है।
भारत में मनीग्राम इंटरनेशनल से पैसा प्राप्त करने के लिए प्राप्तकर्ता को केवल मनीग्राम एजेंट लोकेशन पर जाना होगा, एक प्राप्ति फॉर्म भरना होगा और एक फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। इस प्रक्रिया के दस मिनट बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
