कंपनियां

MobiKwik ने 9.5 प्रतिशत ब्याज दर वाली एफडी की पेशकश की

मोबिक्विक ने एक बयान में कहा कि इस वित्तीय उत्पाद का उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बचत प्रक्रिया को सरल बनाना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 24, 2024 | 6:39 AM IST

डिजिटल वित्तीय सेवा मंच मोबिक्विक ने बुधवार को वित्तीय सेवा कंपनियों के साथ साझेदारी में अपने मोबाइल ऐप पर त्वरित सावधि जमा (एफडी) उत्पाद पेश करने की घोषणा की।

मोबिक्विक ने एक बयान में कहा कि इस वित्तीय उत्पाद का उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बचत प्रक्रिया को सरल बनाना है।

कंपनी ने सावधि जमा उपयोगकर्ताओं को 1,000 रुपये से निवेश शुरू करने और नया बैंक खाता खोले बगैर सालाना 9.5 प्रतिशत तक का रिटर्न पाने की पेशकश की है। उपयोगकर्ता सात दिनों से लेकर 60 महीने तक की जमा अवधि चुन सकते हैं।

First Published : October 24, 2024 | 6:39 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)