यात्री वाहन बनाने वाली अव्वल नंबर की कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने देश में बिकने वाले अपने सभी ब्रांडों के माइलेज की जानकारी देने का फैसला किया है।
इसके तहत कंपनी ने बताया है कि उसका प्रत्येक ब्रांड एक लीटर ईंधन में कितने किलोमीटर की दूरी तय करता है।उसके मुताबिक मारुति 800 का माइलेज 16.1 किलोमीटर, ए स्टार का 19 किलोमीटर, स्विफ्ट डीजल का 21 किलोमीटर और स्विफ्ट पेट्रोल का माइलेज 16 किलोमीटर है।
ए स्टार में के बी इंजन लगा है। मारुति की निकट प्रतिद्वंद्वी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आई 10 का माइलेज भी इतना ही है। उसमें काप्पा इंजन लगा है।मारुति के ब्रांडों का माइलेज परीक्षण पुणे के ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत तीन प्रमुख संस्थानों ने किया है।
सियाम के एक अभियान के तहत सभी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां 1 जनवरी से अपने नए यात्री वाहनों के माइलेज का खुलासा हर हालत में करेंगी। मारुति ने सबसे पहले इस दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है और माइलेज का खुलासा कर दिया है।