मारुति की ‘डिजायर’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:41 PM IST


ऑटो उद्योग की अग्रणी कंपनी मारुति ने स्विफ्ट डिजायर नाम से एक और नई कार पेश की है। इस महीनें के आखिर तक यह कार सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई देने लगेगी। कंपनी की योजना इस कार को अपनी एसएक्स

–4 से कम कीमत पर उतारने की योजना है।


मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) मयंक पारिक ने बताया कि नई कार में भी स्विफ्ट जैसा ही स्टाइल होगा। कंपनी ने डिजायर को पेट्रोल और डीजल दोनों ही संस्करणों में पेश किया है। हालांकि उन्होंने नई कार की प्रस्तावित कीमत पर कोई टिप्पणी नहीं की।

First Published : March 18, 2008 | 11:13 PM IST