facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

Q3 में L&T का शानदार प्रदर्शन, विदेशी प्रोजेक्ट्स के सहारे मुनाफा ₹3,300 करोड़ के पार

अगर पिछले नौ महीनों की बात करें तो एलएंडटी ने ₹1,81,342 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 18% की सालाना ग्रोथ हुई है।

Last Updated- January 30, 2025 | 5:06 PM IST
L&T

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तीसरी तिमाही (Q3) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ₹3,359 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के मुनाफे में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹64,668 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 17% ज्यादा है। इस जबरदस्त ग्रोथ की वजह रही बड़े प्रोजेक्ट्स की तेज़ी से डिलीवरी और नई डील्स की शानदार बुकिंग।

सबसे खास बात ये रही कि ₹32,764 करोड़ की कमाई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से हुई, जो कुल आय का 51% है। इसका मतलब है कि कंपनी के विदेशी प्रोजेक्ट्स भी जोरदार रफ्तार में हैं।

अगर पिछले नौ महीनों की बात करें तो एलएंडटी ने ₹1,81,342 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 18% की सालाना ग्रोथ हुई है। इस दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से ₹91,070 करोड़ की आय हुई, जो कुल कमाई का 50% है।

First Published - January 30, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट