Illustration by Ajay Mohanty
लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनविट) इंडइन्फ्राविट ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट के प्रबंधन वाली चार सड़क परियोजनाओं का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। 8,270 करोड़ रुपये मूल्य का यह सौदा पूरी तरह से नकद में किया गया है।
ब्रुकफील्ड के साथ पांच संपत्तियों को खरीदने की घोषणा पहली बार 10 जून को की गई थी। इन संपत्तियों में सिम्हापुरी एक्सप्रेसवे, रायलसीमा एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक एक्सप्रेसवे और कोसी ब्रिज शामिल हैं।
Also read: HDFC-HDFC Bank मर्जर: फंडों को घटाने होंगे 5,000 करोड़ रुपये के शेयर
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि पांचवीं सड़क परियोजना – गोरखपुर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का सौदा अभी लंबित है क्योंकि इसके लिए फिलहाल नियामकीय मंजूरी नहीं मिल पाई है। अधिग्रहीत की गई सड़क परियोजनाएं करीब 9 साल से परिचालन में हैं और औसतन 20 साल तक और टोल वसूला जा सकता है।