कंपनियां

L&T इनविट ने ब्रुकफील्ड की 4 सड़क संप​त्तियां खरीदीं

ब्रुकफील्ड के साथ पांच संप​त्तियों को खरीदने की घोषणा पहली बार 10 जून को की गई थी

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- June 16, 2023 | 10:23 PM IST

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनविट) इंडइन्फ्राविट ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट के प्रबंधन वाली चार सड़क परियोजनाओं का अ​धिग्रहण पूरा कर लिया है। 8,270 करोड़ रुपये मूल्य का यह सौदा पूरी तरह से नकद में किया गया है।

ब्रुकफील्ड के साथ पांच संप​त्तियों को खरीदने की घोषणा पहली बार 10 जून को की गई थी। इन संप​त्तियों में सिम्हापुरी एक्सप्रेसवे, रायलसीमा एक्सप्रेसवे, मुंबई-नासिक एक्सप्रेसवे और कोसी ब्रिज शामिल हैं।

Also read: HDFC-HDFC Bank मर्जर: फंडों को घटाने होंगे 5,000 करोड़ रुपये के शेयर

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि पांचवीं सड़क परियोजना – गोरखपुर इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का सौदा अभी लंबित है क्योंकि इसके लिए फिलहाल नियामकीय मंजूरी नहीं मिल पाई है। अ​धिग्रहीत की गई सड़क परियोजनाएं करीब 9 साल से परिचालन में हैं और औसतन 20 साल तक और टोल वसूला जा सकता है।

First Published : June 16, 2023 | 10:23 PM IST