लाइटस्पीड भी लगाएगी मेट्रो के लिए बोली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:30 PM IST

निजी इक्विटी कंपनी लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स कुछ अन्य कंपनियों के साथ कंसोर्टियम के जरिये मेट्रो एजी के भारतीय कारोबार मेट्रो कैश ऐंड कैरी में एक रणनीतिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पेशकश का आकलन कर रही है। इस मामले से अवगत एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
लाइटस्पीड ऐसा दूसरा पीई फंड है जिसे मेट्रो एजी की ओर से संपर्क किया गया है। कंपनी ने इससे पहले समारा कैपिटल से संपर्क किया था। इसके अलावा जिन कंपनियों से संपर्क किया गया है उनमें रिलायंस, सीपी ग्रुप, अदाणी ग्रुप, एमेजॉन और टाटा शामिल हैं। लाइटस्पीड ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। मेट्रो एजी ने कहा, ‘हम भारत में मेट्रो की मौजूदा दक्षता और कारोबार की रफ्तार बढ़ाने के लिए संभावित साझेदारों के साथ रणनीतिक विकल्पों का आकलन कर रहे हैं। हम अफवाहों और बाजार के कयासों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। ‘
लाइटस्पीड ने लॉजिस्टिक कंपनी उड़ान, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म दुकान, ओयो रूम्स, शेयरचैट, बैजूस और फ्रेश मेन्यू में भी निवेश कर रखा है। मर्चेंट बैंकरों का मानना है कि मेट्रो कैश ऐंड कैरी के वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर उसका मूल्यांकन 1.5 से 2 अरब डॉलर हो सकता है।
संभावित खरीदारों की ओर से प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 725 करोड़ रुपये के सकल मुनाफे के साथ 6,503 करोड़ रुपये की बिक्री पर 118 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया था जो उसकी बिक्री का 11.14 फीसदी है।
 
 

First Published : June 3, 2022 | 1:11 AM IST