LIC ने पांच महीने में पावर ग्रिड में बेची 2 फीसदी हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:46 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले पांच वर्षों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में अपनी 2 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी 3,079.43 करोड़ रुपये में बेची है। LIC ने बुधवार को यह जानकारी दी है। LIC ने बताया कि 18 मई 2022 से 11 अक्टूबर 2022 के बीच उसकी होल्डिंग में 2.03 फीसदी की कमी आई है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (CEBI) की नियामकीय जरूरतों के अनुसार लिस्टेड कंपनियों को 2 फीसदी या इससे ज्यादा शेयरहोल्डिंग में बदलाव आने पर सूचित करना होता है। CEBI को जमा किए गए एक दस्तावेज में LIC ने बताया कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में LIC की हिस्सेदारी 36,99,02,170 से घटकर 23,01,82,028 इक्विटी शेयर हो गई है, जो पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की चुकता पूंजी के 5.303 प्रतिशत से घटाकर 3.3 प्रतिशत हो गई है।
LIC ने बताया कि शेयरों की बिक्री इस अवधि के दौरान खुले बाजार में औसतन 220.40 रुपये प्रति शेयर की दर से की गई। सरकार के स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन बिजली ट्रांसमिशन, दूरसंचार और परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC के शेयर BSE पर 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 615.40 रुपये पर बंद हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर में 3.5 फीसदी की तेजी रही और वह 215.60 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : October 13, 2022 | 12:11 PM IST