पहले दादा यानी सौरभ गांगुली और अब समूचा कोलकाता। लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान का मन इस शहर से अब ऊब गया है।
इसीलिए गांगुली से कप्तानी छीनने के बाद अब वह अपनी टीम के नाम से भी कोलकाता शब्द हटा रहे हैं। केकेआर के मर्केंडाइज में से शाहरुख कोलकाता शब्द हटा चुके हैं और सूत्रों की मानें, तो अगले सत्र में आईपीएल टीम का नाम भी केवल नाइट राइडर्स रह जाएगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस टीम का नया ठिकाना अहमदाबाद शहर बन सकता है।
केकेआर की मर्केंडाइज पार्टनर रीबॉक से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सभी सामान से कोलकाता शहर का नाम हटाने का फैसला शाहरुख खान की कंपनी का है। इस वजह से ही टी शर्ट, मोजे, एक्सेसरीज और अन्य सामान से कोलकाता शहर का नाम हटाया गया है।
वैसे कंपनी नाइट राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है और सभी वाउचर इसी नाम से ही जारी किए जाते हैं। दरअसल कोलकाता में सात मैच आयोजित होने और सौरभ गांगुली के कप्तान के तौर पर जुड़ाव की वजह से ही आईपीएल के पहले सत्र में नाइट राइडर्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के तौर पर प्रचारित किया गया।
अगर इस साल भी मैच कोलकाता में ही आयोजित होते तब इन सभी ब्रांडेड नामों पर शायद कोलकाता का नाम ही चस्पां रहा होता। दूसरी ओर सूत्रों पर यकीन करें तो सौरभ गांगुली को कप्तानी से हटाने के विवाद के बाद कंपनी कोलकाता के बजाय किसी दूसरे शहर को अपना बेस बनाने के बारे में सोच रही है।
सूत्रों का कहना है, ‘केकेआर की पहचान कोलकाता की टीम के बजाय शाहरुख खान की टीम के तौर पर ज्यादा है और अहमदाबाद जैसे शहर में नया बेस बनाने से इसे कोई दिक्कत नहीं आएगी बल्कि प्रशासनिक मसलों पर सहूलियत होगी और बेवजह के विवादों से भी निजात मिलेगी।’
रीबॉक से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देसी बाजार में केकेआर ब्रांड के सामान की बिक्री इस साल 30 फीसदी तक गिर सकती है लेकिन विदेशों में बिकने वाले सामान से नुकसान की भरपाई हो सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल-1 में खेल के मामले में केकेआर भले ही फिसड्डी साबित हुई हो लेकिन 13 करोड़ रुपये के फायदे के साथ मुनाफे के मोर्चे पर यह सबसे अव्वल टीम थी।
केकेआर के कोलकाता से बोरिया बिस्तर समेटने में कई बातें सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि पिछले साल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने शाहरुख की टीम से ज्यादा रकम की मांग की थी। इसके अलावा इस बात की भी खूब चर्चा है कि शाहरुख ने गांगुली से कंपनी को मनोरंजन कर में छूट देने के मसले पर मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से बात करने को कहा था।
गांगुली और भट्टाचार्य के मधुर रिश्ते जगजाहिर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद सौरभ ने इस मामले पर उनसे बात करने से इनकार कर दिया था।
नहीं भाया कोलकाता
केकेआर ब्रांड के सामान से हटाया कोलकाता का नाम
कोलकाता से बोरिया बिस्तर समेटने के मूड में हैं शाहरुख
टीम के साझेदारों को भी नहीं है इस तब्दीली से कोई दिक्कत
अहमदाबाद हो सकता है नया ठिकाना
