मझोले आकार की प्रौद्योगिकी सेवा फर्म कोफोर्ज लिमिटेड ने कहा है कि उसने 918.3 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत एसएलके ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण से कोफोर्ज के बीपीएम कारोबार में विस्तार होने के अलावा उसके वित्तीय सेवा कारोबार को मजबूती मिलेगी और उत्तरी अमेरिका में मौजूदगी बढ़ेगी।
एसएलके ग्लोबल एक बिजनेस प्रॉसेस ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी है जो वित्तीय सेवा उद्योग को बिजनेस प्रॉसेस मैनेजमेंट और डिजिटल समाधान उपलब्ध कराती है। उत्तरी अमेरिका में कंपनी की बैंकिंग एवं बीमा कारोबार में काफी डोमेन विशेषज्ञता है।
कोफोर्ज को पहले एनआईआईटी टेक्नोलॉजिज के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने कहा है कि शुरू में वह एसएलके ग्लोबल में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसके तहत एसएलके ग्लोबल के संस्थापक पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। एसएलके ग्लोबल के सबसे बड़े ग्राहक और प्रमुख अल्पांश शेयरधारक फिफ्थ थर्ड बैंक की कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी अगले दो वर्षों तक बरकरार रहेगी। कोफोर्ज दो साल के बाद फिफ्थ थर्ड बैंक से 20 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
कोफोर्ज इस सौदे के लिए रकम की व्यवस्था आंतरिक संसाधनों और बाह्य उधारी के जरिये करेगी। इस सौदे के तहत फिफ्थ थर्ड बैंक ने एसएलके ग्लोबल का उल्लेखनीय ग्राहक बरकरार रहने की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही उसने वित्त वर्ष 2022 के बाद अगले पांच वर्षों के लिए बुनियादी वॉल्यूम के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है।
एसएलके ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2020 में 6.2 करोड़ डॉलर का समेकित राजस्व दर्ज किया था और वित्त वर्ष 2021 में उसे 7.3 करोड़ रुपये के समेकित राजस्व होने की उम्मीद है। इस प्रकार कोविड-19 के बावजूद उसकी वृद्धि रफ्तार करीब 15 फीसदी की रही। इस कारोबार के तीन साल के वार्षिक राजस्व में सालाना 17 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह काफी लाभप्रद कारोबार है और एबिटा मार्जिन काफी अच्छा है।
कोफोर्ज लिमिटेड के मुख्य कार्याािधकारी सुधीर सिंह ने कहा, ‘हम एसएलके ग्लोबल को उसके 7,000 कर्मचारियों के साथ कोफोर्ज परिवार में स्वागत करते हुए काफी उत्साहित हैं। हम इस नई साझेदारी और फिफ्थ थर्ड बैंक के साथ ग्राहक साझेदारी को लेकर भी उतना ही उत्साहित एवं प्रतिबद्ध हैं। फिफ्थ थर्ड बैंक कंपनी के शीर्ष पांच ग्राहकों में शामिल होगा और हमारे मूल्यवान संयुक्त उद्यम साझेदार के तौर पर हम आगामी वर्षों में उनके साथ एक मजबूत और पारस्परिक तौर पर फायदेमंद साझेदारी करने की उम्मीद करते हैं।’
