खाताबुक ने किया बिज एनालिस्ट का अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:37 AM IST

वृद्धि के अगले चरण में छलांग लगाने के उद्देश्य से फिनटेक स्टार्टअप खाताबुक ने 1 करोड़ डॉलर के नकद एवं इक्विटी सौदे के तहत एसएएएस बिजनेस मैनेजमेंट ऐप बिज एनालिस्ट का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के साथ ही खाताबुक अपने 1 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय व्यापारियों के ग्राहक आधार को प्रीमियम मूल्यवद्र्धित सेवाओं का उपयोग करते हुए उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर और अधिक सेवाओं को जोडऩे के क्रम में इस प्रकार के कई अन्य अधिग्रहण करने की संभावनाएं तलाश रही है।
फेसबुक के सह-संस्थापक एडुआर्डो सेवरिन, क्रेड के कुणाल शाह और स्नैपडील के सह-संस्थापक कुणाल बहल एवं रोहित बंसल जैसे प्रमुख निवेशकों के साथ ही यह अधिग्रहण मुद्रीकरण एवं वृद्धि के लिए खाताबुक के प्रयासों का हिस्सा है। खाताबुक के सह-संस्थापक एवं सीईओ रवीश नरेश ने कहा, ‘हम उन अच्छी सॉफटवेयर कंपनियों की तलाश जारी रखेंगे जो हमारे एमएसएमई परिवेश में मूल्यवद्र्धन कर सके।’ यह स्टार्टअप सूक्ष्म उद्यमियों के कामकाज को डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
ऐसा लगता है कि कंपनी साल की दूसरी छमाही में रणनीतिक अधिग्रहण के जरिये अपने भुगतान कारोबार को रफ्तार देगी। नरेश ने कहा, ‘हम बड़े खुदरा विक्रेताओं के लिए इनवॉइस तैयार करने, इन्वेंट्री के प्रबंधन और स्वचालित तरीके से जीएसटी फाइलिंग जैसी सुविधाएं भी तैयार कर रहे हैं। ये पेजरखाता के कुछ मॉड््यूल्स हैं जिसे हम इस साल लॉन्च करना चाहते हैं।’
पेजरखाता को पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था ताकि एमएसएमई को डिजिटल तरीके से कार्यबल संबंधी कार्यों जैसे मासिक/ प्रति घंटे के हिसाब से वेतन निर्धारित करने, उपस्थिति अथवा छुट्टियों का लेखाजोखा, वेनत पर्ची, वेतन की गणना एवं भुगतान आदि में मदद की जा सके।

First Published : March 24, 2021 | 11:46 PM IST