facebookmetapixel
नियामक के तौर पर खुलेपन को तरजीह: BFSI समिट में बोले अजय सेठडॉलर को हटाना नहीं, बल्कि जोखिम घटाना है रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण का मकसद : आरबीआई डिप्टी गवर्नर टी. रवि शंकरहैपिएस्ट माइंड्स को जेनरेटिव एआई से तीन साल में 5 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीदअदाणी के हवाई अड्डों पर एआई हेल्पडेस्क से यात्रियों को मिलेगी मददZepto ने दीवाली पर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सप्ताह के दौरान हर रोज 20 लाख ऑर्डर पूरे किएभूटान की यात्रा पर वित्त मंत्री सीतारमण, आर्थिक संबंध होंगे मजबूतएयर इंडिया एक्सप्रेस का एक-तिहाई ट्रैफिक एयर इंडिया लिंक के जरिये, अगले पांच साल में दोगुना होगा बेड़ापीयूष गोयल ने दिए निर्यात में विविधता लाने के सुझावQ2 Results: आईटीसी का मुनाफा 2.7% बढ़ा, जानें कैसा रहा ह्युंडै मोटर और सिप्ला का रिजल्टजहाज निर्माण क्लस्टर विकास और वित्तीय सहायता योजनाओं पर सरकार ला रही दिशानिर्देश

EV तकनीक के लिए लीपमोटर के साथ बात कर रही JSW

सूत्रों ने बताया कि प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते के तहत JSW अपने ब्रांड के नाम के तहत भारत में EV का निर्माण करने के लिए लीपमोटर के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी।

Last Updated- August 31, 2023 | 10:22 PM IST
JSW Group

जेएसडब्ल्यू समूह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाइसेंस लेने के वास्ते चीन की वाहन निर्माता कंपनी लीपमोटर के साथ शुरुआती स्तर की बातचीत कर रहा है। मामले के जानकार लोगों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते के तहत जेएसडब्ल्यू अपने ब्रांड के नाम के तहत भारत में ईवी का निर्माण करने के लिए लीपमोटर के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी।

एक सूत्र कहा कि जेएसडब्ल्यू द्वारा सिंगल प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की संभावना है जिस पर वह कम से कम तीन मध्यम आकार के स्पोर्ट-यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) बना सकती है। इसके साथ ही लीपमोटर भारतीय कंपनी के लिए कारों की इंजीनियरिंग भी करेगी।
सूत्रों ने यह नहीं बताया कि उत्पादन कब से शुरू होने की संभावना है।

Also read: JSW लाएगी इलेक्ट्रिक कार! 15 से 20 लाख रुपये हो सकता है दाम

सूत्र ने बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन को आगे बढ़ाने के लिए चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प के स्वामित्व वाली एमजी मोटर इंडिया में भी हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी बातचीत कर रहा है। हालांकि यह चर्चा अभी धीमी हो गई है।

भारत का ईवी बाजार छोटा है। इसमें अभी टाटा मोटर्स का दबदबा है। ईवी खंड टाटा मोटर्स की बिक्री हावी है, जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई सभी कारों का 2 फीसदी से भी कम है। मगर, ईवी की वृद्धि तेज बनी हुई है और सरकार भी साल 2030 तक ईवी की बिक्री को 30 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है।

एक व्यक्ति ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू अपने ब्रांड के तहत कारें बेचना चाहती है। इसके लिए उन्हें किसी मौजूदा कार निर्माता में निवेश या संयुक्त उद्यम से अधिक प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी चीन की कुछ अन्य वाहन निर्माताओं के साथ भी बातचीत कर रही है।

First Published - August 31, 2023 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट