ल्युमस टेक्नोलॉजी और टीसीजी डिजिटल ने बुधवार को घोषणा की कि वे ल्युमस डिजिटल का गठन करने के लिए रणनीतिक संयुक्त उद्यम की शुरुआत कर रही हैं।
यह संयुक्त उद्यम बड़ा डेटा, उन्नत एनालिटिक्स, कृत्रिम मेधा, प्रक्रियागत सिमुलेशन और स्वामित्व संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए रिफाइनिंग, पेट्रोरसायन और गैस प्रसंस्करण में लगे परिचालकों के साथ काम करेगा। एक तरफ यह भारत में बाजार का पता लगाएगा, जहां इस पर्याप्त विकास की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ यह अमेरिका, मध्य-पूर्व और यूरोप में भी तुरंत अपना परिचालन शुरू कर देगा।
द चटर्जी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन पूर्णेंदु चटर्जी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस संयुक्त उद्यम के साथ हमारा नवोन्मेष पर ध्यान जारी है। उन्होंने कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों को इस मुश्किल वक्त के दौरान डिजिटलीकरण की सुविधा देते हुए आधुनिक प्रौद्योगिकी और गहरे प्रक्रियागत नवोन्मेष के साथ चिरस्थायी उपयोगिता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।
