रिलायंस जियो ने अपने एक बयान में 1.5 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत सिलिकन वैली के तकनीकी स्टार्टअप टू प्लेटफॉम्र्स इंक (टू) में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है।
टू प्लेटफॉम्र्स इंटरैक्टिव और इमर्सिव अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता ऐप्लिकेशन तैयार करती है। जियो और टू प्लेटफॉम्र्स नई प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने और एआई, मेटावर्स एवं मिक्स्ड रियलिटीज जैसी उथल-पुथल मचाने वाली प्रौद्योगिकी तैयार करने में एक-दूसरे का सहयोग करेंगी।
टू प्लेटफॉम्र्स का आर्टिफिसियल रियलिटी प्लेटफॉर्म रियल टाइम एआई वॉइस एवं वीडियो कॉलिंग, डिजिटल ह्यूमंस, उभरते क्षेत्र एवं लाइफलाइक गेमिंग को समर्थ बनाता है। वह इंटरैक्टिव एआई प्रौद्योगिकी को सबसे पहले उपभोक्ता ऐप्लिकेशन में लाने की योजना बना रही है। उसके बाद मनोरंजन और गेमिंग के साथ-साथ खुदरा, सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती जैसे क्षेत्रों के लिए समाधान तैयार किए जाएंगे।
टू प्लेटफॉम्र्स के सीईओ प्रणव मिस्त्री ने कहा, ‘जियो भारत के डिजिटल बदलाव के लिए एक बुनियादी कंपनी है। हम जियो को सीमाओं से आगे बढ़ाने और उपभोक्ता एवं कारोबार के लिए आर्टिफिशियल रियलिटी ऐप्लिकेशन तैयार करने में जियो के साथ साझेदारी करते हुए उत्साहित हैं।’