विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली समूह आईटीसी ने गैर-सिगरेट एमएफसीजी श्रेणी में करीब 70 उत्पादों को लॉन्च किया। यह उसके 60 उत्पादों के पिछले रिकॉर्ड से भी अधिक है। कोविड वैश्विक महामारी के कारण उपभोक्ता क्षेत्र के बदलते परिदृश्य में इन उत्पादों के जरिये कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने में मदद मिली।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान इन 70 उत्पादों को बाजार में उतारा। ये उत्पाद मुख्य तौर पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती, प्राकृतिक और सुविधा पर केंद्रित थे। कोविड-19 के प्रकोप के कारण इन उत्पादों की दुनिया भर में जबरदस्त मांग है। जहां तक नए उत्पादों को लॉन्च करने की संख्या का सवाल है तो आईटीसी ने 2019-20 में पूरे वित्त वर्ष के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वर्ष 2019-20 में आईटीसी ने 60 नए उत्पाद लॉन्च किए थे जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 50 रहा था।
स्वच्छता उत्पादों की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए आईटीसी ने सैवलॉन ब्रांड के तहत उत्पादों की एक शृंखला तैयार की जिनमें कीटाणुनाशक स्प्रे, कपड़े को कीटाणुरोधी बनाने वाला स्प्रे, स्प्रे एवं पोंछे, रोगाणुरोधी पोंछे, हेक्सा सैनिटाइजर और उन्नत बॉडी वॉश शामिल हैं। इनमें से कुछ
उत्पादों को लॉकडाउन के दौरान तैयार किया।
आईटी ब्रांड अब वित्त वर्ष 2021 में सालाना 1,000 करोड़ रुपये के उपभोक्ता खर्च के लिए तैयार है। बदलते उपभोक्ता व्यवहार को भुनाने के लिए कंपनी के कुछ अन्य नए उत्पादों में रेडी-टु-कुक चपाती (आशीर्वाद), दैनिक रिपोर्ट कार्ड के साथ दूध (आशीर्वाद), इम्युनिटी जूस (बी-नैचुरल), सब्जियां (फार्मलैंड) आदि शामिल हैं।
सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान शिक्षा एवं स्टेशनरी उत्पादों को छोड़कर गैर-सिगरेट एफएमसीजी श्रेणी ने 3,794.95 करोड़ रुपये पर सबसे अधिक तिमाही राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने कहा कि नए वितरण मॉडल की तैनाती, वैकल्पिक चैनलों केउपयोग, पहुंच में विस्तार, चुस्त निष्पादन और डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के कारण ऐसा संभव हुआ। इस श्रेणी में कर पूर्व लाभ 252.68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 90.46 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 125.41 करोड़ रुपये रहा था।
कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर उपभोक्ताओं ने संपर्क रहित विकल्प पर जोर दिया जिससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये बिक्री को बल मिला। ई-कॉमर्स के जरिये होने वाली बिक्री में तिमाही के दौरान दोगुनी से अधिक वृद्र्धि दर्ज की गई। इस श्रेणी के कुल राजस्व में इसका योगदान करीब 5 फीसदी रहा। आधुनिक व्यापार चैनल में बिक्री की रफ्तार अपेक्षाकृत सुस्त रही क्योंकि स्थानीय लॉकडाउन ने लोगों की आवक को प्रभावित किया।
एडलवाइस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 से आईटीसी के एफएमसीजी कारोबार ने अच्छा परिचालन लाभ दर्ज किया है और आगे इसे कहीं अधिक बेहतर होने की उम्मीद है। स्थानीय लॉकडाउन के कारण सिगरेट श्रेणी में कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ जिससे समग्र प्रदर्शन में गिरावट आई। शुद्ध राजस्व सालाना आधार पर 14.4 फीसदी घट गया जबकि तिमाही आधार पर इसमें 33 फीसदी की वृद्धि हुई।
मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिगरेट की मात्रात्मक बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट दिख सकती है जो कि 7 फीसदी के अनुमानित गिरावट से कम है।
ल्यूपिन की सहायक कंपनी को निर्देश
अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए ने ल्यूपिन की सहायक कंपनी सोमरसेट के न्यू जर्सी स्थित संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद उसे 13 बिंदुओं पर सुधार करने के लिए कहा है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में ल्यूपिन ने सोमवार को बताया कि यूएसएफडीए ने 10 सितंबर 2020 से 5 नवंबर 2020 तक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में इतना वक्त लगने की वजह कोविड-19 से जुड़ी देरी और चुनौतियां हैं। इस निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने 13 बिंदुओं पर काम करने के लिए कहा है। कंपनी ने कहा, हम इन बिंदुओं पर काम करने को लेकर आश्वस्त हैं और नियामक के साथ मिलकर उनकी चिंताओं को दूर कर रहे हैं। ल्यूपिन ने कहा कि इससे उसकी आपूर्ति या इस संयंत्र की परिचालन आय पर कोई प्रभाव पडऩे की आशंका नहीं है। यह संयंत्र उसके वैश्विक राजस्व में 5 फीसदी से भी कम योगदान करता है। भाषा