Categories: आईटी

पुराने ऑपरेटरों से मिलेगा छुटकारा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:59 PM IST

हाल फिलहाल तक तो देश में डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) सेवाएं देने वाले ऑपरेटर अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते पैकेज के साथ सेट टॉप बॉक्स, मुफ्त में इंस्टॉलेशन कुछ महीने के लिए मुफ्त रिचार्ज जैसी सुविधाएं मुहैया कराते रहे हैं।
लेकिन अब मौजूदा ऑपरेटरों की सुविधाओं से परेशान डीटीएच के लाखों ग्राहकों की उम्मीदें जल्द ही पूरी हो सकती हैं। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) जल्द ही डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी के बुनियादी नियमों को दुरुस्त कर सकता है। इसके साथ ही उम्मीद है कि डीटीएच सेट टॉप बॉक्स 700 से 800 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।
देश में तकरीबन 1.1 करोड़ डीटीएच ग्राहक हैं, जबकि इस क्षेत्र में पांच डीटीएच ऑपरेटर जैसे डिश टीवी, टाटा स्काई, बिग टीवी, डिजिटल टीवी और सन डायरेक्ट अपनी सेवाएं दे रही हैं।
डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की पोर्टेबिलिटी का सीधा-सीधा अर्थ है कि कोई भी मौजूदा डीटीएच ग्राहक ऑपरेटर से नाखुश होने पर बिना दूसरा सेट टॉप बॉक्स खरीदे अपने ऑपरेटर को बदल सकता है।
मिसाल के तौर पर बिग टीवी का एक मौजूदा ग्राहक अब आसानी से टाटा स्काई की सेवाएं ले सकेगा, वह भी बिग टीवी के सेट टॉप बॉक्स पर ही। इसके लिए ग्राहक को नए टाटा स्काई बॉक्स (1,500 रुपये तक सेट टॉप बॉक्स की कीमत और इंस्टॉलेशन शुल्क अतिरिक्त) के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
डीटीएच उद्योग के सूत्रों का कहना है कि यह मामला पांच निजी डीटीएच ऑपरेटरों में से ज्यादातर की सर्वसम्मति के बाद ही उठाया गया है। मौजूदा समय में सिर्फ डिश टीवी और टाटा स्काई के ही बॉक्स बीआईएस नियमों में अनुवर्ती हैं।
नई डीटीएच तकनीकों पर बीआईएस के नियमों की गैर-मौजूदगी के कारण बाकी सभी ऑपरेटरों के सेट टॉप बॉक्स गैर-बीआईएस अनुवर्ती हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पहले ही बीआईएस को एक विस्तृत दस्तावेज तैयार करने के आदेश दिए हैं।
इसमें पांचों निजी डीटीएच ऑपरेटरों, जिनमें से एमपीईजी- 2 तकनीक का इस्तेमाल करने वाली दो कंनलिसरें डिश टीवी और टाटा स्काई और एमपीईजी- 4 तकनीक का इस्तेमाल करने वाली दूसरी कंपनियों जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, बिग टीवी और सन डायरेक्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। दोनों तकनीकों से लैस मौजूदा बॉक्स फिलहाल ऐसे नहीं हैं कि उन पर दूसरी तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके। 
डीटीएच पोर्टेबिलिटी के बारे में सोचने वाले किसी भी ग्राहक को ‘ट्रांसकोडर’ हार्डवेयर के लिए सीधे-सीधे 700 से 800 रुपये देने होंगे। इस हार्डवेयर की मदद से वह नए डीटीएच सेट टॉप बॉक्स और चैनल पैकेजों को लिए अदा किए जाने वाली दोगुनी रकम के बोझ से बच जाएगा।
पोर्टेबिलिटी मामले पर बीआईएस के साथ बातचीत करने वाले डीटीएच ऑपरेटरों में से एक प्रमुख डीटीएच कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है,’अलग-अलग डीटीएच तकनीकों के बीच पोर्टेबिलिटी के लिए ट्रांसकोडर एक उपकरण की भूमिका निभाएगा।’

First Published : February 26, 2009 | 12:34 PM IST