facebookmetapixel
35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रिया

वोडा आइडिया 500 करोड़ रु. जुटाएगी

Last Updated- December 11, 2022 | 6:07 PM IST

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की बोर्ड बैठक बुधवार को होने जा रही है जिसमें वोडाफोन ग्रुप पीएलसी से 500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।
यह पिछले दो महीनों के दौरान दूसरा वित्त पोषण है। कंपनी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले रकम जुटाने पर ध्यान दे रही है जिससे पता चलता है कि विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम की आगामी नीलामी में तगड़ी प्रतिस्पर्धा दिखेगी।
वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उसके बोर्ड की बैठक बुधवार को होने जा रही है जिसमें इक्विटी शेयर अथवा तरजीही आधार पर परिवर्तनीय वारंट के जरिये वोडाफोन समूह की कंपनियों से 500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले मार्च में वोडाफोन आइडिया ने दो प्रवर्तकों से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। उसके तहत वोडाफोन ग्रुप ने करीब 3,375 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि आदित्य बिड़ला समूह ने 1,125 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया है। हालांकि कंपनी अब भी किसी बाहरी निवेशक से रकम जुटाने में असमर्थ है।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी रविंदर टक्कर ने हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा था कि कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग अपने 4जी नेटवर्क में विस्तार और क्षमता में सुधार के लिए करेगी। उन्होंने कहा था कि इस निवेश के साथ ही अगले तीन-चार साल के लिए पूंजीगत खर्च संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त रकम होगी। उन्होंने कहा कि इसमें 5जी पर निवेश भी शामिल है।

First Published - June 21, 2022 | 12:47 AM IST

संबंधित पोस्ट