Categories: आईटी

साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है: विपक्ष

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:53 PM IST

कई विपक्षी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के कुछ समय के लिए हैक होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह साइबर सुरक्षा की खामियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा सीमा तथा आंतरिक सुरक्षा जितनी ही महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने पूछा कि क्या सभी भारतीयों का आधार डेटा सुरक्षित है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल की हैकिंग एक बड़ा चिंता का विषय है। यह साइबर सुरक्षा में खामियों को उजागर करता है। नीति निर्माताओं को प्रौद्योगिकी के मामले में प्रगति और विश्वसनीयता के साथ-साथ यह महसूस करना चाहिए कि साइबर सुरक्षा भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है, जितनी कि सीमा और आंतरिक सुरक्षा।’ राज्यसभा में शिवसेना की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का अकाउंट कुछ देर के लिए हैक किया गया। साइबर सुरक्षा का स्तर साफतौर पर उजागर हो गया है।’ कांग्रेस की एक अन्य प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा, ‘पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल बीती रात हैक कर लिया गया था। यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार प्रधानमंत्री के अकाउंट को पर्याप्त रूप से सुरक्षित नहीं कर सकती है, तो वह करोड़ों भारतीयों के बायोमेट्रिक आधार डेटा की सुरक्षा कैसे कर रही है।’ भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने हैकिंग से संबंधित ट्वीट पर चुटकी लेते हुए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?’ श्रीनिवास ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह ट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत ने ‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’    

First Published : December 12, 2021 | 11:46 PM IST