प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस विनिर्माण एवं आरऐंडडी दक्षता से लेकर ऑफलाइन विस्तार तक भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना जारी रखेगी। वनप्लस इंडिया के उपाध्यक्ष, मुख्य रणनीति अधिकारी एवं भारतीय बिक्री के प्रमुख नवनीत नाकरा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वनप्लस 5जी मोबाइल के विकास में भारतीय आरऐंडडी टीम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नाकरा ने कहा, ‘हमने फरवरी 2018 में ही मेक इन इंडिया पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई थी। तभी से हम अपने उपकरणों का विनिर्माण भारत में कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वनप्लस स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में मेड इन इंडिया पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसमें आगामी वनप्लस नॉर्ड 2 सहित प्रमुख एवं नॉर्ड शृंखला के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। 2020 की पहली छमाही से हमारे सभी वनप्लस टीवी का उत्पादन भारत में स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है जिसमें क्यू, यू औरवाई शृंखला के उत्पाद शामिल हैं।’
एक ब्रांड के तौर वनप्लस के लिए 2021 की पहली छमाही उल्लेखनीय रही। मार्च 2021 में वनप्लस 9 शृंखला के लॉन्च के साथ साल की शुरुआत हुई। कंपनी ने अपनी मोबाइल इमेजिंग दक्षता को बेहतर करने के लिए अगले तीन वर्षों के दौरान 15 करोड़ डॉलर के निवेश के लिए योजनाओं की घोषणा की थी। वनप्लस 9 शृंखला के साथ कंपनी ने हाई-एंड स्विडिश कैमरा विनिर्माता हैसेलब्लैड के साथ साझेदारी की। इसके तहत वनप्लस के प्रमुख उपकरणों के लिए अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन कैमरा प्रौद्योगिकी का विकास किया जाएगा। कंपनी ने अपनी वनप्लस टीवी शृंखला का भी विस्तार किया है। यह इस ब्रांड का निर्बाध कनेक्टेड अनुभव तैयार करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। अन्य उत्पादों में वनप्लस टीवी कैमरा शामिल है जो बेहतर स्मार्ट टीवी कैमरा अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने टीडब्ल्यूएस हेडफोन को लॉन्च करते हुए इंटरनेट ऑफ थिंग्स में भी विस्तार किया है। कंपनी ने वियरेबल श्रेणी में वनप्लस ब्रांड और वनप्लस वॉच के साथ दस्तक दी है।