Categories: आईटी

अब कई-कई बार देखें अपने पसंदीदा सीरियल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:45 AM IST

डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) कंपनियों ने इस सेवा के लगभग 70 लाख ग्राहकों के बाजार को लुभाने के लिए अब एक नई कवायद शुरू कर दी है ताकि ग्राहक मनचाहे टेलीविजन प्रोग्राम को रिकॉर्ड करके जितनी दफा चाहें देख सकें।


दरअसल ये कंपनियां अपने ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए डिजिटल रिकॉर्डिंग उपकरण मुहैया कराने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इस वक्त सभी निजी डीटीएच ऑपरेटर डीटीएच ऑफर के साथ पर्सनल वीडियो रिकॉर्डर (पीवीआर) लॉन्च करने में जुटे हुए हैं।

हाल ही में देश की दूसरी सबसे बड़ी निजी डीटीएच कंपनी टाटा स्काई ने टाटा स्काई प्लस लॉन्च किया जिसमें पीवीआर सेवा भी है। इसकी सेवा पाने के लिए आपको प्रति कनेक्शन लगभग 10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

देश में डीटीएच सेवा मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी डिश टीवी ने भी पहले से ही अपने पीवीआर बॉक्स को चुनिंदा लोगों को देकर परीक्षण करना शुरू कर दिया है। इस इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एयरटेल की डिजिटल टीवी, सन डायरेक्ट और रिलायंस की बिग टीवी भी जल्द ही अपना पीवीआर लॉन्च कर सकती हैं।

यह पीवीआर बॉक्स मौजूदा डीटीएच के सेटटॉप बॉक्स का अपग्रेडेड वर्जन है। इसके जरिए उपभोक्ता रिकॉर्ड कर सकते हैं, पॉज या टेलीविजन के लाइव कार्यक्रम को रिप्ले कर सकते हैं। सभी डीटीएच कंपनियों की कोशिश वैसे पीवीआर बॉक्स को लॉन्च करने की है जिसमें लगभग 140 घंटे के टेलीविजन शो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

मिसाल के तौर पर कोई आदमी पीवीआर डीटीएच सेवा की मदद से लाइव क्रिकेट मैच देख रहा है तो उसी वक्त पीवीआर की मदद से दूसरे चैनल पर आ रही अपनी पसंदीदा सीरियल को रिकॉर्ड कर सकता है। अगर आप क्रिकेट मैच देख रहे हैं और कोई कॉल आ रही है तब आपको अपने रिमोट कंट्रोल के पॉज बटन को दबा देना होगा तो वह लाइव मैच भी पॉज हो जाएगा।

पॉज बटन को दबाते ही वह मैच उसी वक्त से रिकॉर्ड होने लगता है। जब प्ले बटन दबाया जाता है तो वह मैच वहीं से शुरू होता है जहां पर आपने उसे देखना छोड़ा था। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप जैसे विकसित बाजारों में पहले से ही पीवीआर या डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) की धूम मची हुई है।

डीटीएच कंपनियों को इंटरएक्टिव टीवी टेक्नोलॉजी और डिजिटल तकनीक मुहैया कराने वाले एनडीएस का कहना है कि जिन लोगों की पहुंच इन तक है उनके लिए डीवीआर दूसरी सबसे जरूरी घरेलू तकनीक मानी जाती है। 

टाटा स्काई लिमिटेड के सीईओ और एमडी विक्रम कौशिक की मानें तो हाल ही में लॉन्च हुआ टाटा स्काई प्लस पीवीआर सेवा का प्रदर्शन बेहद अच्छा है। उनका कहना है, ‘यह थोड़ा महंगा तो जरूर लग रहा है लेकिन लोग अपनी पसंद के हिसाब से ही इसे लेंगे। यह उन उपभोक्ताओं के लिए बेहतर है जिनके पास समय का अभाव होता है लेकिन वे अपनी पसंदीदा फिल्में, धारावाहिक जैसे कार्यक्रम छोड़ना नहीं चाहते।’

टाटा स्काई की साधारण डीटीएच सेवा के मुकाबले टाटा स्काई प्लस की कीमत चार गुनी ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि डिश टीवी और दूसरी डीटीएच कंपनियां भी अपने पीवीआर बॉक्स के लिए लगभग इतनी ही कीमत रखेंगी। फिलहाल मार्केट में छह डीटीएच ऑपरेटर हैं जिसमें दूरदर्शन का डायरेक्ट प्लस भी शामिल है।

डीटीएच सेक्टर के एक विशेषज्ञ का कहना है कि पिछले कुछ सालों में पीवीआर बॉक्स की कीमतों में कमी आई है। डिश टीवी के सीओओ सलिल कपूर का कहना है, ‘डिश टीवी के डीवीआर के जरिए रिकॉर्ड तो होगा ही इसके अलावा एक और सुविधा पुश वीडियो ऑन डिमांड सर्विस भी मिलेगी। उपभोक्ता बहुत कम कीमत चुका कर मूवी डाउनलोड करके जितनी बार चाहे उतनी बार देख सकते हैं।’

देश की तीसरी बड़ी डीटीएच कंपनी, सन डायरेक्ट के सीओओ टोनी डिसिल्वा ने हाल ही में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बेशक पीवीआर के लिए भी बाजार है और हम इसे लॉन्च भी करेंगे। लेकिन हमारा ज्यादा जोर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी डीटीएच सेवा को कम कीमत पर मुहैया कराने का होगा।’ रिलायंस की बिग टीवी इस साल के अंत तक अपना डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर लॉन्च कर देगी।

First Published : November 9, 2008 | 10:16 PM IST