Categories: आईटी

सस्ती लागत पर मिलेगी नई तकनीक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:47 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) देश के लिए यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की तरह बदलाव लाने वाला साबित होगा। इससे सस्ती लागत पर आम आदमी तक नई तकनीक पहुंच सकेगी।
नैस्कॉम टेक स्टार्टअप रिपोर्ट 2022 जारी किए जाने के मौके पर गोयल ने कहा, ‘ओएनडीसी ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच आपस में काम करने में सक्षम बनाने वाला पहला साधन होगा और इससे छोटी व बड़ी फर्मों को आम आदमी तक पहुंच पाने का अवसर मिलेगा।’
उन्होंने कहा, ‘ओएनडीसी स्टार्टअप को भी भारत में बढऩे का अवसर मुहैया कराएगा।’
ओएनडीसी इस समय के प्लेटफॉर्म केंद्रित मॉडल से इतर है, जहां एक खरीदार व विक्रेता एक ही ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे। इसका मकसद कारोबार करने की लागत कम करना, छोटे और परंपरागत खुदरा कारोबारियों को लाभ पहुंचाना और डिजिटल एकाधिकार पर लगाम लगाना है। मंत्री ने यह भी कहा कि भारत मार्च 2021 से शुरू  75 सप्ताह के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 75 यूनीकॉर्न प्राप्त करने की राह पर है।
मंत्री ने कहा, ‘यह भारत की बढ़ती ताकत और हमारे स्टार्टअप की प्रासंगिकता का एक उपयुक्त प्रतिबिंब होगा। 2021 को वैश्विक रूप से एक ऐसे साल के रूप में याद किया जाएगा, जब भारत में स्टार्टअप व्यवस्था का उभार हुआ। 2021 ऐसा साल था, जहां हमने सभी विपरीत परिस्थितियों को पीछे छोड़ दिया और हमारा मानना है कि 2022 सफलता वाला वर्ष होगा, जब भारत की अपार संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।’

First Published : January 21, 2022 | 11:19 PM IST